लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- बैंक से लिया गया कर्ज समय पर जमा न करने पर बैंक ने जमा करने को नोटिसें जारी कीं। इसके बाद भी जमा न करने पर आरसी जारी हुई। बाद में बैंक ने ऋण वसूली के लिए 23 कर्जधारकों की जमीन कुर्क की है। वहीं करीब 150 और बकाएदारों की जमीन कुर्क करने की तैयारी में बैंक अधिकारी हैं। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक (भूमि विकास बैंक) शाखा मोहम्मदी के शाखा प्रबंधक वीपी सिंह ने बताया कि बैंक से लिया गया ऋण जमा न करने पर 23 बकाएदारों की बंधक भूमि कुर्क की गई है। इन बकाएदारों पर बैंक का करीब 218.50 लाख रुपये बकाया है। यह कार्रवाई सहकारिता अधिनियम के तहत की गई है। उन्होंने बताया कि अभी भी करीब 150 बकाएदार ऐसे हैं जिनको 31 दिसम्बर तक का समय दिया गया है। दारों की बंधक भूमि और की जानी है,जो बकायेदार अपना कर्ज 31 दिसंबर, 2025 तक अपना ख...