बिजनौर, अगस्त 13 -- शहर कोतवाली के चक्कर रोड स्थित फेयरी लैंड वॉटर पार्क पर मंगलवार दोपहर बैंक की टीम कब्जा लेने पहुंची तो हंगामा हो गया। पार्क मालिक अब्दुल समी व उसके परिजनों ने खुद पर तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। राजस्व टीम, बैंक स्टाफ व पुलिसकर्मियों ने उन्हें किसी तरह आग लगाने से रोका। वहीं सीओ सिटी गौतम राय ने बताया कि दोनों पक्षों से वार्ता की जा रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार धमकी देना कानूनी रूप से गलत है, कार्रवाई होगी। उधर, पीएनबी मंडल कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि डीआरडीए में जमा धनराशि नीलामी के बाद जमा कराई गई थी, जिसकी वजह से जमा धनराशि स्वीकृत नहीं की गई। बैंक अपनी कार्रवाई जारी रखेगा। ठेकेदार अब्दुल समी पुत्र अब्दुल शकूर ने वॉटर पार्क पर पीएनबी शाखा किरतपुर ब्रांच से 47 लाख 42 हजार रुपये ...