नई दिल्ली, अगस्त 12 -- लखनऊ में साइबर जालसाजों का शिकार पीड़ित निजी कंपनी कर्मी अमीनुदद्दीन के खाते से एक लाख रुपये निकलने के बाद फरियाद लेकर बैंक, साइबर क्राइम सेल और थाने के चक्कर काटता रहा। इस बीच उसके खाते से फिर 50 हजार रुपए निकल गए। एक माह तक फरियाद लेकर वह घूमता रहा। इसके बाद पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। अमीनुद्दीन ने पीजीआई थाने में तहरीर देकर बताया कि वह तेलीबाग रमजान नगर निवासी हैं। एक जुलाई को उनके बैंक खाते से 97000 रुपए एक बार में दूसरी बार में तीन हजार रुपए निकल गए। मैसेज देखकर जानकारी हुई आनन फानन इसकी जानकारी लेकर बैंक पहुंचा। प्रबंधक को प्रार्थनापत्र देकर खाता फ्रीज कराने को कहा। प्रबंधक ने खाता फ्रीज कराने की कार्रवाई के बजाए साउथ सिटी चौकी भेज दिया। वहां से पीजीआई थाने भेजा गया। पीजीआई थाने से साइबर क्राइम सेल ...