मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक बैंक व ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा की एसएसपी सुशील कुमार ने शुक्रवार को ऑडिट की। उन्होंने सुरक्षा के संबंध में बैंक व ज्वेलरी शॉप प्रबंधन से जानकारी ली। उनको पुलिस मुख्यालय से सुरक्षा को लेकर जारी एसओपी का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया है। जांच के दौरान शहर के कलमबाग रोड स्थित कई बड़े ज्वेलरी शॉप में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता मिले। वहीं, बैंक की जांच में कई कमियां मिलीं। कई बैंकों में आर्म्स गार्ड नहीं मिले। एसएसपी ने इस पर प्रबंधन से बातचीत की। बैंक परिसर के अंदर व बाहर गेट पर हाई रेजुलेशन का कैमरा लगा है कि नहीं इसकी जानकारी ली। बैंक के मेन गेट का ग्रिल में चेन लगा है या नहीं, जो भी व्यक्ति अंदर जाता है उसकी गेट पर चेकिंग होती है या...