चतरा, जुलाई 24 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में बुधवार को पूर्व प्रशिक्षुओं का मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आरसेटी के निदेशक बसंत कुमार की अध्यक्ष्ता में किया गया। समारोह में आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पूर्व प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य पूर्व प्रशिक्षुओं को एक मंच पर लाना, उनके अनुभवों को साझा करना और उन्हें वर्तमान प्रशिक्षुओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनाना था। मुख्य अतिथि बसंत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह संस्थान युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। निदेशक ने संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे आरसेटी ने विभिन्न व्यावसायिक प्रश...