समस्तीपुर, जून 23 -- समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बीते 7 मई को हुए 10 करोड़ रुपये के आभूषण और 15 लाख नगद लूट मामले में 5 अपराधकर्मियों को लूटी गयी आभूषण में से 447 ग्राम सोना, लूट के एक मोबाइल एवं पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार किया है। इसको लेकर सदर एसडीपीओ-1 कार्यालय पर सोमवार को एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया की एसटीएफ, डीआईयू व नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए मामले का उद्भेदन किया गया है। इससे पहले 2 लाख के ईनामी कुख्यात कर्मवीर समेत 4 बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब फिर से मां-बेटी समेत 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार बदमाशों में मोहनपुर थाना क्षेत्र के विनगामा निवासी व वर्तमान में नगर थाना के काशीपुर निवासी अशेश्वर प्रसाद राय के पुत्र दीपक कुमार...