रांची, दिसम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सिमडेगा शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के तहत नामांकित लाभार्थी सुभाषिनी कुल्लू को Rs.2 लाख की बीमा राशि दी। यह राशि लाभार्थी को सिमडेगा उपायुक्त कंचन सिंह के हाथों सौंपी गई। मौके पर बैंक की अंचल प्रबंधक शिखा कुमारी चौधरी सहित सिमडेगा के अपर समाहर्ता, शाखा प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित थे। अंचल प्रबंधक ने कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के संकल्प के साथ कार्य कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...