रामगढ़, जून 10 -- रामगढ़, प्रतिनिधिबैंक ऑफ महाराष्ट्र रांची जोन की ओर से छतरमांडू में नाबार्ड के साथ एसएचजी बैठक का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि अपराणा जोगलेकर, महाप्रबंधक बैंक ऑफ महाराष्ट्र, प्रधान कार्यालय, शिखा के चौधरी, अंचल प्रबंधक बैंक ऑफ महाराष्ट्र रांची अंचल उप अंचल प्रबंधक, रोहित रमन बैंक ऑफ महाराष्ट्र रांची अंचल, सीजीएम नाबार्ड एसके जहांगीर दार और महाप्रबंधक नाबार्ड, गौतम सिंह उपस्थित रहे। समारोह में नए और मौजूदा एसएचजी समूह उपस्थित रहे। बैठक में 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। कई महिला समूहों को ऋण स्वीकृति पत्र और चेक भी प्रदान किए गए। बैठक में लखपति दीदी और नमो ड्रोन दीदी जैसी कई नई योजनाओं पर चर्चा हुई। अपरण जोगलेकर ने बैंक में बचत और खाते के रखरखाव के महत्व के बारे में सबको जानकारी दी। साथ ही महिलाओं को रामगढ़ एवं...