अररिया, सितम्बर 11 -- अररिया। एक संवाददाता अररिया के चांदनी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में पटना अंचल के महाप्रबंधक (जीएम) सुब्रत कुमार का बैंक कर्मियों ने बुके और शॉल भेंटकर सम्मान किया। एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान जीएम ने शाखा का निरीक्षण किया और अधिकारियों एवं कर्मियों को ग्राहक सेवा के प्रति सजग और कर्तव्यनिष्ठ रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में जीएम के साथ पूर्णिया क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख नवनीत कुमार एवं क्षेत्रीय उप प्रमुख स्वामी वर्णवाल भी मौजूद रहे। यह आयोजन रानीगंज में बैंक ऑफ बड़ौदा इम्प्लाईज संघ के बैनर तले किया गया था। सम्मान समारोह में शाखा प्रबंधक प्रकाश कुमार सहित अमित शाह, मुरारी मिश्र, कुमारी सुरभि, सौरव कुमार, संतोष कुमार, विक्की कुमार, शिवेन्दु सौरभ, जप कृष्ण प्रसाद, राजू, राशिद अंसारी, रविन्द्र कुमार, विक्रम कुमार ...