पाकुड़, जुलाई 18 -- पाकुड़। प्रतिनिधि बैंक ऑफ बड़ौदा के 118वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बीकेजी आई क्लिनिक में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में मालदा से आये विशेष चिकित्सक देबदास मुखर्जी आंखों की जांच करेंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा जिले के विभिन्न पंचायत भवनों और स्कूलों के साथ-साथ वृद्धाश्रम में वृक्षारोपण का आयोजन भी करेगा। वृद्धाश्रम में भी मिठाइयां और उपहार भेंट किए जाएंगे। इसके अलावा जिले के चयनित सरकारी स्कूलों में उपहार वितरित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...