जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- आजादनगर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में करीब 30 लाख के सोने के जेवर चोरी में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। ये सभी उसी इलाके से पकड़े गए हैं, जहां हाल ही में चोरी की वारदात का खुलासा हुआ था। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बैंक का आरोपी कर्मी अकेला नहीं था। उसने गिरवी रखे गए जेवरात को बाहर निकालने और ठिकाने लगाने के लिए बाहरी लोगों की मदद ली थी। इसी सिलसिले में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि इन्हीं लोगों के माध्यम से चोरी गए जेवरात को बेचा गया या कहीं छिपाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, बैंक रिकॉर्ड और मोबाइल कॉल डिटेल का मिलान किया जा रहा है। जांच में कई अहम कड़ियां जुड़ रही हैं...