हल्द्वानी, नवम्बर 13 -- कालाढूंगी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने गुरुवार को कालाढूंगी में किसान मेला आयोजित किया। मेले में दो सौ किसानों को सम्मानित करने के साथ ही साढ़े तीन सौ करोड़ के ऋण बांटे गए। बड़ौदा किसान पखवाड़ा के 8वें संस्करण के अंतर्गत क्षेत्रीय प्रमुख विशाल के नेतृत्व में बैंक ऑफ बड़ौदा ने बहुउद्देशीय किसान मेला आयोजित किया। क्षेत्रीय प्रमुख विशाल ने बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। किसान मेले में लगे स्वास्थ्य शिविर में किसानों की स्वास्थ्य जांच की गई। बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान, हल्द्वानी की ओर से विभिन्न स्टॉल लगाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...