सुपौल, जून 21 -- त्रिवेणीगंज,निजप्रतिनिधि शहर के बैंक चौक पर शुक्रवार शाम एक बाइक की चोरी हो गई। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के नरहा वार्ड 16 निवासी शिवदत्त यादव के पुत्र चंदन कुमार किसी कार्य से बैंक ऑफ बड़ौदा आए थे। उन्होंने अपनी हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बीआर 50 ई 8070 बैंक के सामने एनएच 327ई के किनारे खड़ी की और खाता खुलवाने बैंक के अंदर चले गए। जब लौटे तो बाइक वहां से गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। जिसमें एक युवक बाइक का हैंडल लॉक तोड़कर बाइक को पश्चिम दिशा की ओर ले जाते हुए स्पष्ट दिख रहा है। पीड़ित ने थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की है। वहीं पीड़ित ने बताया कि उक्त बाइक उन्होंने लगभग एक वर्ष पूर्व अपने ही गांव के वार्ड 16 निवास...