कौशाम्बी, जुलाई 20 -- बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा निजामपुर पुरैनी मोहम्मदपुर में रविवार को बैंक की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पौधे रोपे गए। शाखा प्रबंधक राजीव रंजन त्रिपाठी ने बैंक परिसर में पौधरोपण कर शुभारंभ किया। बैंक ऑफ बड़ौदा की वार्षिक जयंती पर शाखा को रंगीन गुब्बारों से सजाया गया। कर्मचारियों व खाता धारकों को मिठाई वितरित की गई। शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने कहा कि एक पेड़ लगाकर हम अपने आप व सभी लोगों को सुरक्षित रख सकते है। वातावरण को भी बचा सकते है। इसलिए आप सभी लोग पौधरोपण करें। इस मौके पर बैंक ऑफिसर मुनव्वर अली, कैशियर अशोक त्रिवेदी, दया शंकर केसरवानी और अजय सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...