रांची, नवम्बर 15 -- रांची, संवाददाता। झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस सप्ताह के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य शाखा का स्थानांतरण लाल लाजपत राय चौक के पास और बरियातू में नए शाखा का शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक स्वप्ना बंदोपाध्याय व अंचल प्रमुख ने शाखा का उद्धाटन किया। मौके पर उप महाप्रबंधक नीलमणि, स्वप्निल श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। अंचल प्रमुख ने बताया की नई शाखाओं में अत्याधुनिक सुविधाएं, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं तथा ग्राहक-केंद्रित समाधान उपलब्ध रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...