रांची, जनवरी 4 -- रांची, संवाददाता। बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई), रांची अंचल ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए टांगर स्थित माहेर आश्रय गृह में गरीब व असहाय बच्चों के बीच गर्म कपड़ों और स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया। मुख्य अतिथि सीमा सिंह ने कहा कि स्टेशनरी वितरण से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ने में मदद मिलेगी। विशिष्ट अतिथि समाजसेविका डॉ. अनुराधा गोंड ने बीओआई की सामाजिक पहल की सराहना की। उप आंचलिक प्रबंधक बनिता महापात्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...