कोडरमा, सितम्बर 7 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया की नवलशाही शाखा सहित मरकच्चो, जामु, मसमोहना व चोपनाडीह शाखाओं में शनिवार को बैंक का 120वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शाखा परिसरों को आकर्षक रूप से सजाया गया। नवलशाही शाखा में कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने केक काटकर किया। उन्होंने कहा कि बैंक परिवार ग्राहकों को बेहतर एवं पारदर्शी बैंकिंग सेवा देने के लिए कृतसंकल्पित है। साथ ही उन्होंने ग्राहकों से समय पर ऋण अदायगी करने की अपील की। स्थापना दिवस पर नवलशाही शाखा द्वारा कई योजनाओं के तहत लाभार्थियों को जोड़ा गया। 10 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया। 20 नए बचत खाते खोले गए। मुद्रा ऋण के तहत 15 लाख रुपये का वितरण किया गया। स्वयं सहायता समूह (SHG) के 4 खाते खोले गए एवं 15 लाख रुपये का ऋण...