धनबाद, सितम्बर 25 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया तेतुलमारी शाखा का बुधवार को स्वर्णप्लाजा स्थित नये भवन में शिफ्टिंग किया गया। उदघाटन बीओआई एफजीएमओ जीएम गुरुप्रसाद गोंड ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ग्राहकों ने मौके पर बैंक में स्टाफ से बेहतर व्यवहार और सुविधा की मांग उठाई। जीएम ने भरोसा दिलाया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवा देने और लेने में आपसी सामंजस्य आवश्यक है। कार्यक्रम में आंचलिक प्रबंधक धनबाद दिनेश प्रसाद, उप आंचलिक प्रबंधक अभ्रतनु चंद, प्रबंधक प्रणव कुमार, इरशाद अंसारी, नीतू सिंह, ललिता कुमारी, ऋतु अग्रवाल, रोलिक, मुखिया अशोक ठाकुर, पूर्व पार्षद छोटू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...