रामगढ़, सितम्बर 6 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया गिद्दी और रेलीगढ़ा शाखा ने शनिवार को बैंक का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान शाखाओं को आकर्षक रूप से सजाया गया। स्थापना दिवस पर गिद्दी में मुख्य प्रबंधक राजा रत्नेश और रेलीगढ़ा में मनोज कुमार ने केक काटा। इस अवसर पर बैंक के दोनों शाखा प्रबंधकों ने ग्राहकों को बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। रेलीगढ़ा बैंक में बैंक के स्थापना दिवस के मौके पर 1 केसीसी, 3 पर्सलन लोन और 1 बाइक के लिए लोन स्वीकृत किया गया। इस अवसर पर रेलीगढ़ा बैंक के दशरथ प्रसाद, अरुण कुमार, मीनू करमाली, सर्वौत्तम भारद्वाज, रुपेश कुमार, किरण केरकेट्टा, गिद्दी बैक के प्रेम चौधरी, सौरभ रंजन, नरेश मंडल, पूनम पांडेय सुरेश कुमार विरेंद्र कुमार आइंदख् विशाल कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...