पीलीभीत, जून 11 -- बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार का मुरादाबाद स्थानांतरण हो गया। उनके स्थान पर बरेली से आये जितेन्द्र कुमार ने नये शाखा प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बीसलपुर के बैंक ऑफ इंडिया में पिछले 3 साल से तैनात अनिल कुमार का मुरादाबाद स्थानांतरण हो गया। बैंक कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी। उनके स्थान पर जितेन्द्र कुमार ने शाखा प्रबंधक के रुप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद स्टाफ का परिचय प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि बैंक में आने वाले ग्राहकों की सेवा करना ही उनका पहला उद्देश्य है। किसानों को ऋण लेने के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...