कोडरमा, मई 2 -- कोडरमा, संवाददाता। आदर्श मध्य विद्यालय कोडरमा में शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया कोडरमा के सौजन्य से ब्रांच मैनेजर रुचि रश्मि ने अध्ययनरत चयनित 40 मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच वाटर बोतल, लंच और पेंसिल बॉक्स वितरण किया। ब्रांच मैनेजर रुचि रश्मि ने बच्चों को पूरे मन से पढ़ाई करने के लिए कई प्रेरक प्रसंगों के जरिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जल्द ही अन्य बच्चों के लिए उपयोगी सामग्रियों के वितरण करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान हेडमास्टर अश्विनी तिवारी ने मैनेजर रुचि रश्मि की छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने की इस सोच की प्रशंसा करते हुए बताया कि वे सरकारी विद्यालय प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय की छात्रा रही हैं। अपनी कठिन परिश्रम से आज बैंक मैनेजर के प्रतिष्ठापूर्ण पद पर आसीन हैं, जो इस जिले की छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत है...