कोडरमा, सितम्बर 23 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रखंड के दो पंचायतों में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत वित्तीय समावेशन सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया बासोडीह शाखा की ओर से मरचोई पंचायत तथा सतगावां शाखा की ओर से माधोपुर पंचायत में शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक विमल कांत झा, बैंक ऑफ इंडिया बासोडीह शाखा प्रबंधक अविनाश आनंद एवं सतगावां शाखा प्रबंधक राजीव रंजन उपस्थित रहे। अग्रणी जिला प्रबंधक विमल कांत झा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत नए खाते खोले जा रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (18 से 50 वर्ष आयु वर्ग), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (18 से 70 वर्ष आयु वर्ग) ...