कोडरमा, सितम्बर 7 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि।बैंक ऑफ इंडिया मरकच्चो शाखा के सौजन्य से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वित्तीय समावेशन जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शाखा प्रबंधक सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 08 सितंबर को पंचायत भवन पपलो, 10 सितंबर को पंचायत भवन कादोडीह, 11 सितंबर को पंचायत भवन मरकच्चो उत्तरी तथा 16 सितंबर को पंचायत भवन तेलोडीह में शिविर आयोजित होगा। इन शिविरों में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत नए खाते खोले जाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में नामांकन किया जाएगा। इसके अलावा बंद खातों को पुनः सक्रिय करने के लिए केवाईसी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में बैंक अधिकारी आम लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाव संबंधी जानकारी देंगे। साथ ही एकमुश्त सम...