कोडरमा, सितम्बर 19 -- सतगावां। भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देश पर बैंक ऑफ इंडिया की बासोडीह और सतगावां शाखा के सौजन्य से 23 सितंबर से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वित्तीय समावेशन सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शाखा प्रबंधक अविनाश आनंद (बासोडीह) और राजीव रंजन (सतगावां) ने बताया कि इन शिविरों में वित्तीय साक्षरता से संबंधित कार्यक्रम होंगे और आम लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...