धनबाद, दिसम्बर 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लाइज यूनियन झारखंड स्टेट धनबाद इकाई की आमसभा शनिवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में हुई। अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष एसके अदक ने की। मुख्य वक्ता यूनियन के अखिल भारतीय महासचिव एवं झारखंड स्टेट महासचिव दिनेश झा ललन ने वर्तमान बैंकिंग व्यवस्था और बैंक ऑफ इंडिया की स्थिति पर विस्तार से प्रकाश डाला। सभा में सभी संवर्गों में बहाली, बैंक मर्जर का विरोध, चार श्रम संहिताओं का विरोध तथा द्विपक्षीय समझौतों के उल्लंघन जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लंबित मांगों के समर्थन में 27 जनवरी को मुंबई प्रधान कार्यालय में धरना दिया जाएगा। सभा को नंद कुमार महाराज, उमेश दास, एसएन दास, प्रदीप झा, राकेश मिश्रा, तारक बनर्जी, राकेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया। सभा में 10 कार्यकारि...