गया, जून 15 -- बैंक ऑफ इंडिया एम्पलाइज यूनियन (बिहार स्टेट) की गया अंचल इकाई की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, विस्तार, तथा आगामी नई कार्यकारिणी के गठन पर भी चर्चा हुई। मुख्य रूप से 9 जुलाई को होने वलो अखिल भारतीय हड़ताल की जानकारी साझा की गयी। बैठक की अध्यक्षता यूनियन करते हुए अध्यक्ष कामरेड रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि यह हड़ताल केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, बैंकिंग इंडस्ट्री की प्रमुख यूनियनों तथा इंश्योरेंस सेक्टर के ट्रेड यूनियनों के संयुक्त बैनर तले आयोजित की जा रही है। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों से इस हड़ताल में एकजुट होकर भाग लेने का आह्वान किया। उपाध्यक्ष कामरेड अरविंद रामा ने आंतरिक एकता, पारस्परिक सहयोग एवं सामूहिक संघर्ष की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि सभी सदस्यों को संगठित रहकर अपने अधिकारों की लड़ाई में निरंतर सक्रिय ...