चतरा, अगस्त 14 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी चतरा में 13 दिवसीय वाणिज्य बागवानी का प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार को सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम का समापन आरसेटी निदेशक बसंत कुमार के द्वारा किया गया। निदेशक ने सभी 24 प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना संदेश देते हुए जल्द स्वरोजगार शुरू करने को कहा। तत्पश्चात सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। व्यवसाय स्थापित करने के लिए ऋण की आवश्यकता हो तो ऋण आवेदन अवश्य भरने की सलाह दी गई जिसमे प्रशिक्षु ने अलग अलग बैंको के माध्यम से लोन के लिए आवेदन दिए हैं। आरसेटी निदेशक द्वारा बताया गया कि सेटलमेंट होने तक फॉलो अप किया जाएगा। जीविका उपार्जन के लिए यह बहुत अच्छा व्यवसाय है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान से संकाय...