नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- लंदन। ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक ने खुदरा मुद्रास्फीति के निर्धारित लक्ष्य से ऊपर रहने के बीच बृहस्पतिवार को अपनी नीतिगत ब्याज दर को चार प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया। बैंक ऑफ इंग्लैंड की नौ-सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का नीतिगत दर को स्थिर रखने का निर्णय अपेक्षा के अनुरूप ही है। हालांकि, कुछ अर्थशास्त्रियों का कहना था कि केंद्रीय बैंक ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत अंक की कटौती कर सकता है। एमपीसी का यह फैसला नजदीकी बहुमत से लिया गया। समिति के नौ में से पांच सदस्यों ने यथास्थिति बनाए रखने के पक्ष में मत दिया जबकि चार सदस्य कटौती करना चाह रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...