देवरिया, मार्च 4 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। बैंक ऑफ़ इंडिया डुमरी शाखा ने क्षेत्र की 9 बेटियों को पढ़ाई का जिम्मा उठाया है। पढ़ाई पूरी होने तक हर बेटी को Rs.1200 सालाना मिलेंगे। सोमवार को बैंक आफ इंडिया डुमरी में शाखा प्रबंधक अत्री दत्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बैंक ने नौ बेटियों का पढ़ाई पूरा करने का जिम्मा लिया। शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक आफ इंडिया सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। शाखा प्रबन्धक अत्री दत्त निपाठी ने बताया कि बैंक आफ इंडिया सीएसआर प्रोग्राम के तहत शाखा ने बेटियों के वृद्धि विकास के लिए इस साल 9 बेटियों का चयन किया है। श्री त्रिपाठी ने चयनित बच्चियों को चेक सौंपा।अनुराधा शाह, माधवी गोंड, शिवानी कुशवाहा, आरोही गुहा, नाजिया खान...