इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- इटावा। बैंकों को चाहिए कि वह बेहतर तरीके से कामकाज करें और सीडी रेशियो में सुधार करें। बैंक ऑफ़ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक का परफॉर्मेंस बहुत ही खराब है, इसको तत्काल सुधारे जाने की जरूरत है। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने दिए। उन्होंने गैर हाजिर अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश भी दिए। बैंकों के कामकाज की समीक्षा के लिए जिला बैंकर समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सीडी रेशियों की ग्रोथ बढ़ाई जाए क्योंकि जिले का विकास सीडी रेशियों पर निर्भर करता है । उन्होंने कहा कि सेंट्रल बैंक का सीडी रेशियो 40.45 है इसे बढ़ाकर 60 प्रतिशत तक ले जाने की जरूरत है ।उन्होंने कहा कि हर बैंक का सीडी रेशियो र 60 प्रतिशत होना चाहिए। इसके लिए स्ट्रेटजी बनाकर कार्य करें ।उन्होंने यह भी कहा कि सभी बैंक ...