मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बैंकिंग व बीमा क्षेत्र की प्रमुख ट्रेड यूनियनों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में बैंक ऑफ इंडिया की मोतीझील शाखा में गुरुवार को एक संयुक्त विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें अलग-अलग छह यूनियनों की जिला इकाइयों ने 9 जुलाई को प्रस्तावित हड़ताल का समर्थन किया। इसकी जानकारी संयुक्त संघर्ष समिति के पंकज कुमार ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की जनविरोधी, कर्मचारी विरोधी एवं सार्वजनिक क्षेत्र विरोधी नीतियों के खिलाफ सभी यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया है। शाम के समय कार्यालय अवधि के बाद यह प्रदर्शन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में बैंककर्मी शामिल हुए। सभी ने निजीकरण एवं विनिवेश पर रोक, बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश पर रोक, सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों का एकी...