मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में कार्यरत सभी बैंकों व बीमा कंपनियों से जुड़े कर्मचारी-अधिकारी के यूनियनों की संयुक्त बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इसमें 8 और 19 मई को होने वाले देशव्यापी प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई। बिहार प्रोविंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (बीपीबीईए) के जिला उप महासचिव पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के निर्देश पर 20 मई को देशभर में बैंक और बीमा कंपनियों द्वारा हड़ताल की जानी है। इसके पहले सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, जो 8 से लेकर 19 मई तक चलाए जाएंगे। बताया कि यदि सरकार हमारी मांगे मान लेती है तो 20 मई की प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली जाएगी। हड़ताल करने वालों में ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, बैंक...