हरदोई, जून 7 -- हरदोई। यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन की जिला इकाई के त्रिवार्षिक चुनाव में बैंक ऑफ इंडिया के वेदप्रकाश पांडे को जिलाध्यक्ष और पीएनबी के राकेश पांडे को जिलामंत्री चुना गया। शहर के सर्कुलर रोड स्थित मैरिज लॉन में हुई आमसभा में विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने भाग लिया। चुनाव अधिकारी दीपक शुक्ला की निगरानी में चुनाव संपन्न हुए। अजय मेहरोत्रा, कौशलेंद्र शुक्ला, आनंद वर्मा उपाध्यक्ष, वीर बहादुर सिंह संयुक्त मंत्री, वर्षा मेहरोत्रा कोषाध्यक्ष और अमित पांडे ऑडिटर चुने गए। महिला संयोजिका प्रिया रस्तोगी व सह संयोजिका रानी देवी बनीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...