नोएडा, अगस्त 5 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फेज दो थाने में ग्राहक के पचास लाख रुपये के गहने का गबन करने के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक और मुख्य प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि दोनों लोन की राशि जमा करने के बावजूद गहने वापस नहीं कर रहे। सेक्टर-92 निवासी विवेक पुष्कल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अक्तूबर 2024 में एसबीआई बैंक में गोल्ड लोन के लिए 50 लाख 64 हजार 300 रुपये के गहने गिरवी रखे थे। इसके बदले में उन्हें 36 लाख रुपये का लोन दिया गया। आरोप है कि लोन देने के लिए कुछ दिनों के बाद ही उनसे रकम वापस करने के लिए कहा गया। बैंक के अधिकारियों ने पहले लोन के स्थान पर उतनी ही रकम का तुरंत दूसरा लोन देने का वादा किया। विश्वास में आकर उन्होंने पहले लोन का संपूर्ण भुगतान कर दिया और उतनी ही रकम के दूसरे लोन के लिए आवेदन क...