मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- थाना कुन्दरकी क्षेत्र के गांव सैफपुर चित्तू निवासी नाज़िम ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। साइबर ठग ने खुद को अपने को बैंक का अधिकारी बताकर उससे 48 हजार रुपये हड़प लिए। नाज़िम के बताया कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल करके कहा कि उसका एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिछले एक महीने से इस्तेमाल नहीं हुआ है, इसलिए कार्ड बंद किया जा रहा है। कार्ड दोबारा चालू कराने के नाम पर ठग ने उससे सर्विस चार्ज भुगतान करने की बात कही। इसके बाद ठग ने बड़ी चालाकी से नाज़िम को अपनी बातों में उलझाकर क्रेडिट कार्ड नंबर और डिटेल्स हासिल कर लीं। कुछ ही पलों में नाज़िम के खाते से 48 हज़ार रुपये निकाल लिए। राशि कटने का मैसेज आते ही नाज़िम के होश उड़ गए। इसके बाद उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार बन चुका है। पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है।

हि...