मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- थाना कांठ में शुक्रवार को क्षेत्र के बैंक अधिकारियों -कर्मचारियों और जन सेवा केंद्र के संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उच्च अधिकारियों के निर्देशों से उन्हें अवगत कराया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक कांठ सुदेश पाल सिंह ने कहा कि एटीएम लूट कांड की घटना मुरादाबाद में हुई है। सभी बैंक अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने एटीएम और बैंकों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जन सेवा केंद्र के संचालक भी इस पर पूरी तरह ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों पर जन सेवा केंद्रों पर सारी व्यवस्थाएं बैंक अधिकारी कर्मचारी चेक कर लें। इस अवसर पर बैंक अधिकारी, कर्मचारी, जन सेवा केंद्र संचालक एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे। फोटो कांठ 4,कांठ में शुक्रवार को जनसेवा केंद्र संचालक और बैंक कर्मियों की आयोज...