कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर, संवाददाता। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर दो डॉक्टरों समेत तीन लोगों से हुई 5.72 करोड़ रुपये की ठगी में पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया कि बैंक में एफडी तुड़वाने पहुंचे तीनों लोगों से अधिकारियों ने सोच-समझकर निवेश करने की सलाह दी थी। इसके बाद भी तीनों ठगी का शिकार हो गए। फिलहाल पुलिस उन सभी खातों को फ्रीज कर दिया है, जिनमें ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है। एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर आजाद नगर निवासी डॉ. प्रवीण सारस्वत से 3.30 करोड़ रुपये, डॉ. सारस्वत पैथोलॉजी के टेक्निकल कीर्ति निधि मान सिंह निवासी आवास विकास कल्याणपुर से 1.37 करोड़ रुपये और डॉ. राजीव रंजन से 1.03 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी हुई थी। आरोपितों ने खुद को...