पीलीभीत, जनवरी 6 -- पीलीभीत। पंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से एबीवाई के अंतर्गत मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान किए गए। अरुण कुमार सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी तुलाराम का आकस्मिक निधन हो गया था। एसबीवाई योजना के अंतर्गत आच्छादित थे। उक्त योजना के प्रावधानों के अनुसार मृतक के आश्रितों को देय से दो लाख रुपये की सहायता राशि पंजाब एण्ड सिंध बैंक ने उर्मिला देवी को प्रदान की। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक राघव श्याम प्रभाकर, नोडल अफसर महेंद्र सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...