संवाददाता, जून 23 -- यूपी के बस्ती के परशुरामपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शनिवार को बड़ौदा यूपी बैंक के दो अफसरों का अपहरण कर रात भर उनकी पिटाई की। बंधक बनाकर उनके ही खातों में फिरौती की रकम मंगाकर ट्रांसफर की। रविवार की शाम को उन्हें छोड़ा। देर रात पीड़ितों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा जितीपुर के प्रबंधक रवि तिवारी ने बताया कि शनिवार शाम 5 बजे बैंक बंद कर वह अपने सहयोगी फील्ड ऑफिसर रसिक के साथ कार से लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे श्रृंगीनारी के पास बाइक से आए चार बदमाशों ने कार रुकवाई। असलहे के दम पर उन्होंने कार में ही उन्हें बंधक बना लिया और एक कब्रिस्तान के पास ले गए। यह भी पढ़ें- 30 जून को जारी होगी शिक्षकों के तबादले की लिस्ट, यूपी के सभी बीएसए को आदेश जारी उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी। पूरी रात बदमाश द...