सहारनपुर, मई 1 -- सहारनपुर स्मार्ट सिटी सहारनपुर के सौंदर्यीकरण के लिए नगरायुक्त ने बैंकों एवं बड़ी कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की और सीएसआर यानि कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व से शहर को संवारने के लिए आगे आने का आह्वान किया है। नगरायुक्त शिपू गिरि ने बैंक व कम्पनियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि निजी एवं राष्ट्रीयकृत बड़े बैंक विभिन्न नगर निगमों में सीएसआर से कार्य कर रहे हैं। वाराणसी में एचडीएफसी बैंक द्वारा करीब दस करोड़ रुपये की लागत से कूड़ा निस्तारण प्लांट की स्थापना का उदाहरण देते हुए उन्होंने सहारनपुर के बैंकों से सहयोग की अपील की। उन्होंने जानना चाहा कि नगर निगम क्या नवाचार कर सकता है। नगरायुक्त ने बैंक से सीएसआर के माध्यम से निगम की कार्यदक्षता बढ़ाने के लिए नगर निगम के विभिन्न विभागों के डिजीटलाइजेशन एवं शहर क...