अलीगढ़, अगस्त 19 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शहर कोतवाली के ऊपरकोट में बैंक अधिकारी बनकर हैकर्स ने युवक के खाते से हजारों की रकम पार कर दी। मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए ओटीपी भेजा था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ऊपरकोट निवासी जुबैर अंसारी ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और एकाउंट नंबर भी बताया। जिससे उस पर विश्वास हो गया। शातिर युवक ने कहा कि आपकों बैंक की तरह से क्रेडिट कार्ड बनवाने का ऑफर मिला है। इस पर उसने ओटीपी भेज दिया। ओटीपी बताने के बाद शातिर ने खाते से 78 हजार रुपए पार कर दिए। मोबाइल पर खाते से रुपए निकलने का मैसेज देख वह दंग रह गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कि या है। ...