आरा, जून 15 -- आरा। जिले के तरारी प्रखंड के धनगांवा निवासी संतोष कुमार पांडेय के पुत्र सत्यम पांडेय ने नीट में सफलता हासिल कर प्रखंड व जिले का नाम रोशन किया है। उनके परिवार और गांव में खुशी है। सत्यम पांडेय ने नीट (यूजी) 2025 में सामान्य संवर्ग में 3453 रैंक प्राप्त किया है। वहीं ऑल इंडिया रैंक 7404 है। कुल 720 अंक की परीक्षा में सत्यम ने 563 अंक प्राप्त किया है। इनके पिता संतोष कुमार पांडेय बैंक ऑफ बड़ौदा में सहायक महाप्रबंधक हैं। वर्तमान में वे यूपी ग्रामीण बैंक, प्रयागराज के रीजनल मैनेजर हैं। सत्यम के बाबा स्व महानंद पांडेय वरीय अधिवक्ता रह चुके हैं। वे बार कांउसिल ऑफ आरा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। मालूम हो कि सत्यम का परिवार वर्तमान में आरा शहर के केजी रोड हरी जी का हाता मोड़ के पास रहता है। सत्यम के चाचा प्रशांत कुमार पांडेय महालेखा...