कानपुर, नवम्बर 24 -- विकास भवन सभागार में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने केंद्रीय एवं राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। सबसे पहले सीएम युवा योजना की समीक्षा हुई। जिसमें सभी बैंकों की अत्यंत धीमी गति की प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सीडीओ ने एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक के खिलाफ उचित अधिकारियों को पत्र लिखकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सीडीओ दीक्षा जैन ने निजी क्षेत्र के बैंकों की कम रुचि और कमजोर प्रदर्शन पर चिंता जताई। एक माह के सीएम युवा विशेष अभियान के शेष बचे हुए आखिरी सप्ताह में प्रत्येक शाखा कम से कम एक आवेदन स्वीकृत एवं वितरित करें। इसके बाद पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा हुई। सीडीओ ने सभी बैंकों को ...