नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार जब देश की कमान संभाली तब उन्होंने कई ऐसी योजनाएं शुरू की थीं जिसके फोकस में एक बड़े वर्ग को रखा गया। ऐसी ही एक योजना प्रधानंत्री जनधन योजना (PMJDY) है। हालांकि, समय के साथ इस योजना में कई तरह के बदलाव हुए। इसके तहत जीरो बैलेंस पर बैंक अकाउंट खोले जाते हैं। इस अकाउंट की खास बात है कि जीरो बैलेंस होने के बावजूद 10 हजार रुपये तक निकाले जा सकते हैं। आइए डिटेल में जान लेते हैं।क्या है डिटेल जनधन योजना के तहत खोला गया बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBDA) सबसे लोकप्रिय सुविधा है। इस खाते में किसी प्रकार की न्यूनतम राशि रखने की बाध्यता नहीं होती। ग्राहक महीने में चार बार तक मुफ्त निकासी कर सकते हैं और बैंक शाखा, एटीएम या बैंकिंग सेवा प्रदाता (BC/बैंक मित्र) के जरिए लेन-देन कर सकते ...