बिजनौर, फरवरी 18 -- बैंक्वेट हॉल में बाइक अंदर ले जाने से मना करने पर बाइक सवार युवको ने बैंकट हाल मालिक पर फायरिंग कर दी। दोनों बाइक सवार युवको को लोगों ने पकड़कर पुलिस को हवाले कर दिया। मामले में पीड़ित ने जान से मारने की नियत से फायरिंग व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। जानकारी के अनुसार बारूकी स्थित एक बैंकट हाल में सोमवार को थानाक्षेत्र के गांव शादीपुर निवासी देवेंद्र सिंह की लड़की का शादी कार्यक्रम चल रहा था। शाम लगभग 4 बजे शादीपुर निवासी मनीष पुत्र पुष्पेंद्र व जितेश त्यागी निवासी बेबलपुर थाना बिजनौर अपनी बुलेट बाइक लेकर बैंकट हाल के अंदर जाने लगे। बैंकट हॉल स्वामी भूपेंद्र सिंह ने बाइक सवार दोनों युवकों को खाना खाने जाने वाले स्थान पर बाइक ले जाने से मना करते हुए बाहर रोकने की कोशिश की। आरोप है कि इस पर दोनो...