नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राज पार्क इलाके में मंगलवार शाम शादी समारोह के दौरान शगुन के करीब 70 हजार रुपये से भरा बैग चोरी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगोलपुरी ए ब्लॉक में मुन्ना सिंह की बेटी भारती की शादी में उनका दामाद संदीप मेहमानों से मिले शगुन की रकम बैग में रखकर रजिस्टर में दर्ज कर रहा था। तभी दो युवक पहुंचे। एक युवक ने दो सौ रुपये बताकर रजिस्टर में नाम लिखवाया, जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर बैग लेकर फरार हो गया। संदीप ने पीछा किया, पर युवक हाथ नहीं आया। पुलिस चोरी की धारा में मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...