नोएडा, जनवरी 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर क्षेत्र स्थित बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह के दौरान दो सगे भाइयों के साथ मारपीट की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बाइक सवार चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कस्बे के कम्बुआन मोहल्ले में यामीन परिवार के साथ रहता है। यामीन ने पुलिस को बताया कि रविवार को कस्बे के बैंक्वेट हॉल में उसकी भतीजी की शादी थी। परिवार के सभी लोग शादी समारोह में व्यस्त थे। इसी बीच बाइक सवार युवक बैंक्वेट हॉल में घुस आए। आरोपियों ने यामीन और उसके भाई के साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित यामीन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बिलाल, अनस और जुबेर और उनके एक साथी शहजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा र...