बिजनौर, जुलाई 17 -- मुरादाबाद हाईवे पर गांव गोहावर में स्थित बैंक्वेट हॉल के प्रबंधक के खिलाफ 2.77 लाख रुपये के गबन और दुर्व्यवहार की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी डॉ. अनंत राणा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गोहावर में मुरादाबाद रोड स्थित हरि मंगलम बैंक्वेट संचालित है। मोहित कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी मुखत्यापुर नवादा, तहसील काँठ, मुरादाबाद प्रबंधक के तौर पर नियुक्त है। आरोप है कि मोहित कुमार ने पांच सितम्बर 2024 से एक मार्च 2025 के बीच प्राप्त धनराशि का हिसाब नहीं दिया, जबकि पार्टी से 2.77 लाख रुपये आए। आरोप है कि मोहित ने इस रकम का गबन कर उन्हें आर्थिक हानि पहुंचाई और फरार हो गया। मोहित के भाई व पिता से भी इस विषय मे अवगत कराया। अनंत राणा ने बताया कि मोहित के पिता ने आकर हिसाब समझाया और कुल रुपये व...