मेरठ, नवम्बर 22 -- परतापुर बाईपास स्थित कड़ंबा रिज़ॉर्ट एंड बैंक्वेट हॉल के पास शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खाली प्लॉट में खड़ी झाड़ियों में आग लग गई। बताया गया कि शादी कार्यक्रम के दौरान की गई आतिशबाज़ी से निकली चिंगारियाँ झाड़ियों पर गिर गई थीं, जिससे आग भड़क उठी। हवा तेज़ होने के कारण सूखी झाड़ियाँ जल्दी जलने लगीं और आग की लपटें ऊपर उठने लगीं। यह देखकर शादी में मौजूद लोग बाहर की तरफ दौड़ पड़े और अपने वाहन हटाने लगे। बैंक्वेट हॉल के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे इसे नियंत्रित नहीं कर सके। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कुछ देर की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। एफएसओ विश्वास गर्ग ने बताया कि आग सिर्फ झाड़ियों में लगी थी और किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।

हिं...