गाज़ियाबाद, अगस्त 2 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में बैंक्वेट हॉल के अकाउंट हेड ने 25 लाख रुपये का गबन कर लिया। आरोपी ने इस रकम से अपना कैफे खोल लिया। शिकायत पर शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ऋषि बाली का वैशाली में एक बैंक्वेट हॉल है। यहां लंबे समय से अमित क्वात्रा नाम का व्यक्ति अकाउंट विभाग के हेड में रूप में कार्यरत था। अमित जून 2025 में काम छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद उन्हें वेंडर व सप्लायरों के भुगतान बकाया होने के फोन आने लगे। बैंक्वेट हॉल गए तो यहां कोई दस्तावेज नहीं मिला। खाते की जांच की तो करीब 25 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई। पीड़ित का कहना है कि उन्हें कैंसर है और वह दो साल से इलाज में व्यस्त थे। इसी दौरान अमित ने क्लाइंट्स से बुकिंग के नाम पर एडवांस रकम अपने खाते में ली और वेंडर्स को भुगतान करने के बज...